तबीयत बिगड़ने से जसीडीह आरपीएफ के एक जवान की मौत

जसीडीह स्टेशन के आरपीएफ के एक जवान दिवाकर कुमार का निधन हो गया. वह वर्तमान में जसीडीह स्टेशन पर आरपीएफ कर्मी के पद पर थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 7:50 PM

प्रतिनिधि,

जसीडीह.

जसीडीह स्टेशन के आरपीएफ के एक जवान दिवाकर कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से शनिवार को निधन हो गया. वह वर्तमान में जसीडीह स्टेशन पर आरपीएफ कर्मी के पद पर कार्यरत थे. उनके निधन की सूचना मिलते है आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, पदाधिकारी व जवानों में शोक छा गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें झाझा स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था. कुछ दिन पहले ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर झाझा के प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया था, जिसके बाद परिजनों ने लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया था. इस बीच शनिवार को अचानक उनका निधन हो गया. जवान के निधन से पत्नी व एक पुत्री सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाथा. आरपीएफ कर्मियों ने शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. आरपीएफ कर्मी दिवाकर कुमार 15 वर्षों से रेलवे में कार्यरत थे. घटना की सूचना पाकर जसीडीह आरपीएफ के पदाधिकारी व जवानों ने उनके पैतृक गांव पहुंच कर दाह संस्कार में अंतिम सलामी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version