आदिवासी कोल जाति कल्याण समिति की हुई बैठक

मुधुपर के क्षेत्रीय भाषा सांस्कृतिक परंपरा व विचारधारा को लेकर जेएमएम प्रत्याशी ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 7:12 PM

मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित कोल टोला के एक निजी आवास परिसर में रविवार को भारत प्राचीन आदिवासी कोल जाति कल्याण समिति व बिरसा मुंडा विराट इंडिया के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी को समर्थन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष उमानाथ कोल ने बताया कि आदिम जनजाति संरक्षण धर्म कोड व संविधान सुरक्षा के लिए वास्तविक संगठन का समर्थन करना है. झारखंड प्रदेश आदिवासियों का स्थायी रूप से बाहुल्य निवास प्रदेश है. क्षेत्रीय भाषा सांस्कृतिक परंपरा व विचारधारा से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि आदिवासी को वनवासी कहने से बचना है. मौके पर केंद्रीय महासचिव अनिल कोल, केंद्रीय महामंत्री प्रभु हांसदा कोल, नेपाल कोल, भूमि मांझी कोल, जेपी कोल, जय नारायण कोल, पलटू कोल, माधव प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version