मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जन संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवास में बुधवार को झामुमो नगर इकाई की बैठक विधानसभा प्रभारी शब्बीर हसन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि मधुपुर नगर को दो जोन में बांट कर सदस्यता अभियान चलाकर नगर कमेटी का गठन किया जायेगा. वार्ड संख्या एक से 10 तक की जिम्मेदारी अल्ताफ हुसैन, सरफराज अहमद, बुलेट मंडल, संजीत जयसवाल, बबलू दास, सोनी खान, तब्बसुम नाज को दिया गया है. वहीं वार्ड कमेटी गठन के लिए वार्ड संख्या 11 से 23 तक जय प्रकाश मंडल, ताजउद्दीन शेख, संजय शर्मा, नंद किशोर यादव, राजेश दास, अमर हेम्ब्रम, मो. आजाद अंसारी, रजनी मुर्मू, मितल हांसदा, रेखा देवी, अनिता देवी, अमित कुमार चंद्रवंशी, विनोद मोदी, युगल यादव को जिम्मेदारी दिया गया है. मौके पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है