गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई : सीओ

बीडीओ सह सीओ ने की ग्राम प्रधान सह मूल रैयत के साथ बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:13 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में सीओ शशि संदीप सोरेन ने ग्राम प्रधान सह मूल रैयत संघ के सदस्यों के साथ बैठक हुई. बैठक में सीओ ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने मौजा का लागान रशीद जितना जल्दी हो सके अंचल कार्यालय में जमा करें. कहा कि जो प्रधान बैठक में उपस्थित नहीं हो पाये है वे अगली बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे. उन्होंने ग्राम प्रधानों के निर्देशित किया कि गैर मजरूआ व सरकारी जमीन का अतिक्रमण न होने दें. जो अतिक्रमण हुआ उसका रिपोर्ट करें और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया करें. मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष जलील हैदर, मुस्तकीम मियां, मकसूद खां, दिवास्कर हांसदा, सरयू मंडल, सुभाष मंडल, सुखलाल शाह, धीरज राय, इलियास मियां, लालमोहन पुजहर, सर्वेश्वर बेसरा, बगान मुर्मू, आसीन मियां आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version