19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई तीर्थ दर्शन के लिए बनेगा स्थायी हेलीपैड

डीसी ने देवघर व मोहनपुर सीओ से स्थायी हेलिपैड बनाने के लिए जल्द से जल्द एक एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट मांगी है.

संवाददाता, देवघर. शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में हवाई परिक्रमा आकाशीय दर्शन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने कहा कि झारखंड में पहली बार नागर विमानन (जेएफआई) के सौजन्य से देवघर-बासुकीनाथ तीर्थ स्थलों के हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई परिक्रमा-आकाशीय दर्शन की व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. डीसी ने होटल संचालकों के साथ-साथ डीपीआरओ व पर्यटन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए हवाई परिक्रमा आकाशीय तीर्थ दर्शन के प्रयास को सार्थक करने की दिशा में कार्य तेज करें. हवाई परिक्रमा आकाशीय तीर्थ दर्शन के तहत हथगड़ अवस्थित अस्थायी हेलिपैड के समीप एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन उपलब्ध करायें. डीसी ने देवघर व मोहनपुर सीओ से स्थायी हेलिपैड बनाने के लिए जल्द से जल्द एक एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को हथगड़ स्थित हेलिपैड के पक्कीकरण व नया स्थायी हेलिपैड का पक्कीकरण करने के लिए डीपीआर बनाना का निर्देश दिया. डीसी ने बताया कि देवघर-बासुकीनाथ तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए इच्छुक श्रद्धालु ऑनलाइन वेबसाइट jharkhandaviation.in व flymahabodhiaviation के माध्यम से भी टिकट बुक कर सकते हैं. साथ ही क्यूआर कोड एवं यूपीआइ भी जेनरेट किया जा रहा है, जिसके माध्यम से भी टिकट बुक किया जा सकेगा. इसके अलावे हवाई परिक्रमा बुक करने के लिए हथगढ़ स्थित अस्थायी हेलिपैड समीप यह सुविधा है. बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एयरपोर्ट निदेशक प्रवीण भंडारी, एनडीसी शैलेश कुमार सिंह, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, पर्यटन पदाधिकारी संतोष कुमार आदि थे. ——————————————————– डीसी ने होटल संचालकों के साथ की बैठक, प्रचार-प्रसार करने का निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें