वरीय संवाददाता, देवघर.
वोट देकर लौट रहे एक व्यक्ति के साथ गोरा जोरिया के समीप घात लगाये लोगों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित ने कुंडा थाने में तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट कर नकदी रुपये सहित चांदी चेन छिनतई करने व पत्नी के साथ बदसलूकी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरा गांव के शनिचर महतो सहित पितांबर महतो व कारु यादव को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि एक जून की दोपहर करीब दो बजे वह मध्य विद्यालय गौरा केंद्र पर वोट देने गया था. वोट देकर लौटने के क्रम में जोरिया के समीप पूर्व से घात लगाये बैठे आरोपित उसकी गाड़ी रुकवाकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गाड़ी से गिर पड़ा. इसके बाद वे लोग उसकी पत्नी व बेटी के साथ बदसलूकी करने लगे. आरोपितों ने बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया व गले से चांदी की चेन छिनतई कर ली. उसके पॉकेट से भी एक आरोपित ने नकद 5000 रुपये छीन लिये. घटना को देखकर कुछ लोग आने लगे तो वे सभी भाग निकले. इसके बाद वे लोग किसी तरह जान बचाकर घर निकले. पुन: वे लोग मारपीट करने उसके घर पहुंच गये, किंतु दरवाजा नहीं खोला तो जान मारने की धमकी देते हुए वे सभी निकल गये. बाद में पीड़ित ने सदर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया और शिकायत देने कुंडा थाना पहुंचे. मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है