बच्चे के अस्पताल में भर्ती होने का दिया झांसा, दुकानदार से करा लिया सात हजार रुपये ट्रांसफर
नगर थानांतर्गत बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में रविवार दोपहर के वक्त एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा. उसने बच्चे के अस्पताल में भर्ती होने का झांसा देकर दुकानदार से सात हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिया. इसके बाद वह दुकानदार को चकमा देकर भाग निकला.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में रविवार दोपहर के वक्त एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा. उसने बच्चे के अस्पताल में भर्ती होने का झांसा देकर दुकानदार से सात हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिया. इसके बाद वह दुकानदार को चकमा देकर भाग निकला. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार निरंजन कुमार मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा, जहां उसे लोकल थाने में जाकर शिकायत देने की बात कही गयी. हालांकि निरंजन ने मामले की ऑनलाइन शिकायत झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर दर्ज करा दी है. निरंजन ने बताया कि दोपहर के वक्त एक अज्ञात आदमी बदहवास हालत में उसकी दुकान पर पहुंचा और बच्चे के अस्पताल में भर्ती होने की बात कहते हुए सात हजार रुपये बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक एकाउंट में ट्रांसफर करा लिया. इसके बाद उसने पानी मांगा और चकमा देकर वह भाग निकला. घटना को लेकर दुकानदार निरंजन ने झारखंड पुलिस की वेबसाइट में ऑनलाइन शिकायत करते हुए ठगी हुए सात हजार रुपये वापस कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. अपनी शिकायत के साथ उसने ठगी के आरोपित द्वारा दिये गये एकाउंट डिटेल्स को भी अपलोड कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है