Deoghar News : चेकिंग में बिना हेलमेट वाले बाइक चालन ने यातायात जवान को मारा धक्का, पैर टूटा
देवघर-दुमका मुख्य पथ पर लीला मंदिर के समीप बाइक सवार ने यातायात जवान के पैर पर चढ़ाते हुए अपनी गाड़ी भगाने की कोशिश की. घटना में उक्त यातायात जवान अरुण पासवान गिरकर घायल हो गये.
वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर लीला मंदिर के समीप शनिवार को यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान बिना हेलमेट के बाइक से आ रहे दो युवक को एक यातायात जवान ने रोकने के लिए इशारा किया. इसके बाद बाइक सवार युवक ने अपनी गाड़ी की गति बढ़ा दी. यह देख यातायात जवान सड़क पर खड़े होकर उनलोगों को हाथ दे रहे थे. इतने में बाइक सवार ने यातायात जवान के पैर पर चढ़ाते हुए अपनी गाड़ी भगाने की कोशिश की. घटना में उक्त यातायात जवान अरुण पासवान गिरकर घायल हो गये. यह देख अन्य पुलिसकर्मी दौड़े और बड़ी मुश्किल से बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया. घटना में यातायात पुलिसकर्मी अरुण पासवान का दायां पैर टूट गया और रगड़ाकर खून निकलने लगा. वहीं उनके दाएं आंख के नीचे चेहरे में जख्म भी हुआ है. घटना के बाद वहां मौजूद यातायात पदाधिकारी सहित जवानों ने अरुण को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इसके बाद यातायात पुलिसकर्मी अरुण को सुभाष चौक के समीप स्थित हड्डी के डॉक्टर के प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. उधर, पुलिस इस मामले में बाइक सवार बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया निवासी चुनचुन कुमार व पंकज कुमार को यातायात थाने में रखकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले में यातायात थाने के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. पूरा घटनाक्रम चेकिंग स्थल के पास के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है. मामले में घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर दोषी बाइक वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. हाइलाइट्स -बाइक सवार बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के दो युवकों को पकड़कर पुलिस कर रही पूछताछ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है