खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाये कौशल

मधुपुर के बावनबीघा स्थित चाणक्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:53 PM

मधुपुर. स्थानीय बावनबीघा स्थित चाणक्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पवन कुमार पटेल व शिक्षकों ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेल में भी सभी को रुचि होना आवश्यक है. खेल से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है. वहीं, प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर दौड़, गोली चम्मच दौड़, छात्राओं का जंपिंग प्रतियोगिता, गोला फेंक, रस्सी खींचना प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर छात्रा, 400 मित्र रिले दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया. शनिवार को कॉलेज प्राचार्य गोपी कृष्ण तिवारी की ओर से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर सोमेन गोराई, अभिषेक यादव, विनोद यादव, अजय चौहान, रचना कुमारी, संगीता दास, गोविंद दास, विमलेश्वर ठाकुर समेत छात्र- छात्रा मौजूद थे. ————— चाणक्य टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version