घरेलू विवाद के बाद दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, बाल-बाल बचीं
जसीडीह-बैधनाथधाम स्टेशन के बीच आरोग्य भवन रेलवे फाटक के समीप एक महिला ने घरेलू विवाद में अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान देने का प्रयास की. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि दोनों बच्चियां बाल-बाल बच गयीं.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह-बैधनाथधाम स्टेशन के बीच आरोग्य भवन रेलवे फाटक के समीप एक महिला ने घरेलू विवाद में अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान देने का प्रयास की. इस घटना में दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया निवासी पुदिना देवी (30) गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि दोनों बच्चियां बाल-बाल बच गयीं. घायल महिला को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल महिला ने बताया कि शुक्रवार की रात को उसके पति हरेन दास के साथ घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था तथा पति ने घर से निकाल दिया था. इसके बाद महिला अपनी दोनों पुत्री नंदनी कुमारी व अन्नू कुमारी को लेकर अपने मायके जाने की बात कह कर घर से निकली थी. वह जसीडीह स्थित आरोग्य भवन रेलवे फाटक के पास पहुंची. उन्होंने अपनी दोनों पुत्रियों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैद्यनाथधाम-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान ट्रेन के चालक ने महिला को देख ट्रेन को धीमा कर दिया. इसके बाद महिला ट्रेन के सामने कूद गयी और ट्रेन के झटके से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. हालांकि घटना में बच्चियों को कुछ नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में देख इसकी सूचना थाना को दी. सूचना पाकर थाना से एसआइ डीएन सिंह पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है