केबीसी में लॉटरी लगने का दिया झांसा, महिला से 19 हजार रुपये की ठगी

कुंडा निवासी एक महिला को केबीसी में 25 लाख की लॉटरी मिलने का झांसा दिया गया व 19 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:05 PM
an image

देवघर. कुंडा निवासी एक महिला को केबीसी में 25 लाख की लॉटरी मिलने का झांसा दिया गया व 19 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में सोमवार दोपहर में अनिता देवी शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. उन्होंने बताया कि केबीसी के नाम पर 25 लाख रुपये की लॉटरी मिलने की बात कहते हुए उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल किया गया. लॉटरी की राशि भेजने के लिए उनसे 12 हजार रुपये जीएसटी व 7000 रुपये इनकम टैक्स की राशि मांगी गयी. इसके लिए उन्हें एक एसबीआइ का एकाउंट नंबर दिया गया. उक्त एसबीआइ एकाउंट में अनिता ने क्रमश: 12000 रुपये व 7000 रुपये जमा कर दी. बावजूद अलग -अलग 10 मोबाइल नंबर से कॉल कर पैसा मांगता रहा. इससे ठगी का अहसास होने पर वह शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. साइबर थाने में अनिता ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version