Deoghar News : ऑर्डर कैंसिल होने का झांसा देकर युवती से ठग लिये 3227 रुपये
नगर थाना क्षेत्र के सत्संग महावीर कॉलोनी निवासी एक युवती ने ऑनलाइन कुछ सामान ऑर्डर की थी. उसे दूसरे दिन ही अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर ऑर्डर कैंसिल कराने का झांसा दिया. इसके बाद क्यूआर कोड भेजकर उससे दो बार में 3227 रुपये की ठगी कर ली.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/file_2025-01-29T00-40-24.jpeg)
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सत्संग महावीर कॉलोनी निवासी एक युवती ने ऑनलाइन कुछ सामान ऑर्डर की थी. उसे दूसरे दिन ही अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर ऑर्डर कैंसिल कराने का झांसा दिया. इसके बाद क्यूआर कोड भेजकर उससे दो बार में 3227 रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित युवती मंगलवार दोपहर में मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. युवती ने बताया कि उसने दो हजार रुपये का कुछ सामान ऑर्डर की थी. सामान रिसीव कराने की तिथि एक फरवरी थी. इसी बीच 27 जनवरी की दोपहर में अंजान नंबर से कॉल आया. खुद को फ्लिपकार्ट का अधिकारी बताकर ऑर्डर कैंसिल करने की बात कही. इसके लिए 1615 रुपये की मांग करते हुए कहा कि ऑर्डर कैंसिल होते ही दोनों राशि एक साथ उसे 3615 रुपये ऑनलाइन वापस कर दी जायेगी. उसके दिये क्यूआर कोड में 1615 रुपये भेजने कहा गया. उक्त राशि भेजकर उसे कॉल की, तो कहा कि 1612 रुपये भेजना था सुनने में भूल हुई, इसलिए यह राशि मिलेगी, तभी ऑर्डर कैंसिल होगा. पुनः उसने यह राशि भी ट्रांसफर कर दी. बावजूद वह पैसे मांगता रहा, तो ठगी की आशंका हुई और वह शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. मामले में साइबर थाने की पुलिस से ठगी की रकम वापस कराते हुए कार्रवाई का आग्रह की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है