चोरी के चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार युवक को भेजा जेल
जसीडीह आरपीएफ ने स्टेशन के प्लेटफाॅर्म से चोरी के चार मोबाइल फोन के साथ पकड़े गये युवक बिहार के बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के बढ़ोना निवासी किशोर दास को जेल भेज दिया.
जसीडीह. जसीडीह आरपीएफ ने स्टेशन के प्लेटफाॅर्म से चोरी के चार मोबाइल फोन के साथ पकड़े गये युवक बिहार के बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के बढ़ोना निवासी किशोर दास को जेल भेज दिया. साथ ही बरामद फोन को जीआरपी को सौंप दिया. आरपीएफ के एएसआइ कमलेश कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि बुधवार की रात आरपीएफ के एएसआइ शंभू राय, प्रभाष मंडल टीओपी गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर ट्रेन नंबर 13135 गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचने पर भीड़ को देखते हुए आरपीएफ कर्मी यात्रियों को उतारने व चढ़ाने में मदद कर रहे थे. इसी बीच एस-2 बोगी से उतरकर भाग रहे किशोर दास को पकड़ा और तलाशी में उसके पास से चार मोबाइल फोन मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है