Deoghar News : युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान
नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा मुहल्ले के एक युवक द्वारा फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. देर शाम करीब 5:30 बजे परिजन गंभीर हालत में 22 वर्षीय युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, तो ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा मुहल्ले के एक युवक द्वारा फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. देर शाम करीब 5:30 बजे परिजन गंभीर हालत में 22 वर्षीय युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, तो ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन मृतक का शव लेकर अस्पताल से खिसक गये. सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम किशोर महत्था है. अस्पताल में रोते हुए उसकी मां ने बताया कि उसका बेटा मजदूरी का काम करता था. कुछ दिन पूर्व उसकी शादी भी ठीक हुई थी. घर में किशोर सहित उसके पिता सुनील माहथा व उसकी मां रहती है. माता-पिता कहीं निकले थे. घर में किशोर अकेले था. उसी क्रम में किशोर ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. मां घर लौटी तो देखा कि बेटा फंदे से लटक रहा है. यह जानकारी पड़ोस के लोगों को दी. सूचना पाकर कई लोग उसके घर पहुंचे और उनलोगों ने किशोर को फंदे से उतार कर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी नगर थाना को भी दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है