Deoghar News : ट्रेन की चपेट आने से युवक की मौत

जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच गणजोरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत में थी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गणजोरा गांव निवासी 35 वर्षीय रिंकू तांती के रूप में की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:38 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच गणजोरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत में थी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गणजोरा गांव निवासी 35 वर्षीय रिंकू तांती के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना व आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता गोविंद तांती सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि रिंकू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह शनिवार की सुबह घर से मजदूरी करने निकला था. रात को गांव के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उसका शव देखा. इसके बाद घटना की जानकारी उसके परिजन को दी. बताया गया कि मजदूरी कर अपने घर आने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर वापस लौट रहे थे, इसी क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद घटना की सूचना थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ रामबचन सिंह जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिवार में पत्नी, पुत्री व पुत्र हैं. घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version