पुनासी डैम में डूबने से युवक की मौत, 20 घंटे के बाद निकाला गया शव
पुनासी डैम में सोमवार की दोपहर को नहाने के दौरान डूबे मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ाराजा बांध गांव निवासी 21वर्षीय ब्रह्मदेव दास का शव डैम से मंगलवार को निकाला गया. एनडीआरएफ की टीम ने 20 घंटे के बाद डैम से शव निकाला.
प्रतिनिधि, जसीडीह : पुनासी डैम में सोमवार की दोपहर को नहाने के दौरान डूबे मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ाराजा बांध गांव निवासी 21वर्षीय ब्रह्मदेव दास का शव डैम से मंगलवार को निकाला गया. एनडीआरएफ की टीम ने 20 घंटे के बाद डैम से शव निकाला. इससे पहले मंगलवार की सुबह एनडीआरएफ टीम पुनासी डैम पहुंची. टीम ने करीब दो घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद शव को खोजा और डैम से बाहर निकाला. शव को देखते ही मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जसीडीह थाने के पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी पाकर आसपास गांवों के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की निंदा की. मृतक के पिता गिरिश दास ने बताया कि ब्रह्मदेव पांच दिन पहले अपनी पत्नी के साथ ससुराल पुनासी आया था और सोमवार को दोपहर एक बजे अपने ससुराल से साला सरोज दास के साथ डैम में नहाने गया था. नहाने के क्रम में ब्रह्मदेव का पैर फिसल गया और वह गहरा पानी में डूब गया. इस दौरान अपने साला को पकड़ कर बचने का काफी प्रयास किया था, लेकिन बच नहीं सका और गहरा पानी में डूब गया. इसके बाद उसके साला ने हो हल्ला करते हुए घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना पाकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन उक्त स्थान पर करीब 25 फीट गहरा पानी होने के कारण नहीं निकाल पाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है