12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास सोमवार की देर रात करीब 2:00 बजे दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कल्याणपुर मुहल्ला निवासी कुंदन कुमार उर्फ छोटू कुमार (22 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

वरीय संवाददाता, देवघर :

नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास सोमवार की देर रात करीब 2:00 बजे दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कल्याणपुर मुहल्ला निवासी कुंदन कुमार उर्फ छोटू कुमार (22 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पीसीआर-4 की टीम घटनास्थल पहुंची. घायल कल्याणपुर मुहल्ला निवासी बंटी कुमार व दूसरे बाइक चालक देवीपुर थाना क्षेत्र निवासी शंभू यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद देवीपुर थाना क्षेत्र निवासी घायल शंभू की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देर रात में ही हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि घायल शंभू यादव नगर थाना क्षेत्र के अंडा पट्टी स्थित एक पराठा दुकान में काम करता है. देर रात में वह काम समाप्त कर उक्त पराठा दुकान से अपने एक अन्य साथी के साथ घर जा रहा था. उधर, कुंदन अपने साथी बंटी व एक अन्य के साथ तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर से देर रात कृष्णा जन्माष्टमी पूजा देखने के लिए निकले थे. उसी दौरान सुभाष चौक के नजदीक दोनों की बाइक के बीच आमने -सामने जोरदार टक्कर हो गयी. दोनों बाइक के बीच हुई टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे व घटना की जानकारी डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पीसीआर-4 की टीम मौके पर पहुंची और सभी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने कुंदन को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस का रात्रि गश्ती दल भी घटनास्थल पहुंचा. दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर पुलिस थाना ले गयी. मंगलवार सुबह में सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद मृतक युवक का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक के परिजन दूसरे बाइक चालक को दोषी बताते हुए बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस को बयान रिकॉर्ड कराया. बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस मृतक परिजन के बयान को अग्रेतर कार्रवाई के लिए नगर थाना भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है.हाइलाइट्स –

-नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप सोमवार देर रात करीब दो बजे हुई दुर्घटना

-मृतक कुंदन कुमार उर्फ छोटू कुमार रहने वाला था नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ले का

-घायलों में उसका एक साथी बंटी कुमार व दूसरा बाइक चालक देवीपुर थाना क्षेत्र निवासी शंभू यादव है शामिल

-प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से घायल शंभू को बेहतर इलाज के लिए कर दिया बाहर रेफर

-दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर नगर थाना लाया पुलिस ने, की जा रही जांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें