Loading election data...

धनबाद के युवक ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर दे दी जान

देवघर नगर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक के समीप सेठ सूरजमल जालान रोड स्थित होटल महाराजा के एक कमरे में धनबाद जिले के झरिया निवासी एक युवक विवेक शर्मा (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 8:44 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर नगर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक के समीप सेठ सूरजमल जालान रोड स्थित होटल महाराजा के एक कमरे में धनबाद जिले के झरिया निवासी एक युवक विवेक शर्मा (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार देर रात की है. साथियों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस रात में ही उक्त होटल पहुंची और दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारने के बाद इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने देखते ही विवेक को मृत घोषित कर दिया. रविवार की सुबह सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए विवेक का शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक, पिछले छह माह से देवघर नगर थानांतर्गत माथाबांध मुहल्ला स्थित एक किराये के कमरे में रहकर विवेक प्लाई का काम करता था. किस परिस्थिति में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस उसकी जांच करने में जुटी है. इधर, बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस को दिये बयान में मृतक के भाई राहुल शर्मा ने कहा है कि 17 अगस्त की रात में वह मेहर गार्डेन में आयोजित एक शादी की पार्टी में गया था. वहीं से रात में वह होटल महाराजा पहुंचा और एक कमरा लेकर रुका. इसके बाद वहीं से उसने फोन कर बताया कि उसे मानसिक परेशानी है. तुरंत उसने फोन रख दिया. होटल में ही रात्रि विश्राम कर सुबह ट्रेन पकड़ कर उसे घर धनबाद जाना था.रात करीब 10:30 बजे होटल के कमरे के गेट में लगे पर्दा से उसने फंदा बनाकर फांसी लगा ली. उसी क्रम में विवेक के कुछ दोस्त उक्त होटल में रात्रि विश्राम करने पहुंचे तो विजिटिंग रजिस्टर में उसका नाम देखकर वे लोग उसे खोजने लगे. उसके कमरे के पास पहुंचकर उनलोगों ने दरवाजा खोलने को कहा तो कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा तोड़कर वे सभी अंदर गये तो विवेक को पर्दा के फंदे से लटकते देखा. तुरंत उसे फंदे से उतारकर इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद विवेक को मृत घोषित कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version