वरीय संवाददाता, देवघर : एसपी के निर्देश पर साइबर थाने की विशेष टीम ने पाथरौल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव स्थित पंचायत भवन के पीछे झाड़ी में छापेमारी की. मौके पर से पीएम किसान याेजना का लिंक भेजकर लाभुकों से ऑनलाइन ठगी करते रंगेहाथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम मनीष दास है, जो पाथरौल थाना क्षेत्र के ही पनियारा गांव का रहनेवाला है. इसके पास से छापेमारी टीम ने दो मोबाइल सहित एक सिमकार्ड जब्त किया है. मीडिया सेल के मुताबिक, आरोपित के पास से जब्त मोबाइल नंबर के खिलाफ जेएमआइएस पोर्टल पर कुल आठ शिकायत दर्ज मिले हैं. आरोपित मनीष के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर आरोपित मनीष को साइबर थाने की पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपित के पास से बरामद मोबाइल / सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह फर्जी कस्टमर केयर व सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते हैं.हाइलाइट्स साइबर थाने की पुलिस ने पाथरौल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव स्थित पंचायत भवन के पीछे झाड़ी में छापेमारी की आरोपित के पास दो मोबाइल सहित एक सिमकार्ड मिला आरोपित के पास से जब्त मोबाइल नंबर के खिलाफ जेएमआईएस पोर्टल पर कुल आठ शिकायत है दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है