Deoghar News : चोरी के ट्रॉली बैग के साथ युवक गिरफ्तार

जसीडीह आरपीएफ ने स्टेशन परिसर से एक युवक को चोरी के ट्रॉली बैग के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक राहुल कुमार उर्फ बिट्टू जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ले का रहनेवाला है. उसके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 7:59 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह आरपीएफ ने स्टेशन परिसर से एक युवक को चोरी के ट्रॉली बैग के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक राहुल कुमार उर्फ बिट्टू जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ले का रहनेवाला है. उसके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है. इस संबंध में आरपीएफ एएसआइ कमलेश कुमार ने जीआरपी में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद जीआरपी ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज मामले में एएसआइ कमलेश ने बताया कि वह अपने सहयोगी एएसआइ श्यामल कुमार दत्तो के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर विशेष निगरानी के लिए तैनात थे. इसी क्रम में प्लेटफार्म पर ट्रेन नंबर 12333 विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से आसनसोल आरपीएफ के सीडीपीएस एएसआइ रंजीत कुमार पांडे आदि ट्रेन में स्कॉट कर पहुंचे. इस दौरान देखा कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुम रहा है, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा. उसे पार्किंग एरिया से पकड़ा गया तथा हिरासत में लेकर थाना लगाया है. आरोपी की तलाशी में बैग बरामद किया. इसके बारे में पूछताछ करने पर वह किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे सका. जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version