पैर फिसलने से पुनासी डैम में डूबा मधुपुर का युवक, देर रात तक नहीं चला पता

जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी डैम में सोमवार की दोपहर को नहाने गये 21 वर्षीय ब्रह्मदेव दास का पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया. देर रात तक परिजनों ने उसे ढूंढ़ने की कोशिश की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चला. ब्रह्मदेव मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा राजाबांध गांव का रहनेवाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:19 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी डैम में सोमवार की दोपहर को नहाने गये 21 वर्षीय ब्रह्मदेव दास का पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया. देर रात तक परिजनों ने उसे ढूंढ़ने की कोशिश की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चला. ब्रह्मदेव मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा राजाबांध गांव का रहनेवाला है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल की. इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों ने दोपहर करीब दो बजे एनडीआरएफ टीम को मामले की जानकारी दी, लेकिन रात तक टीम नहीं पहुंची थी. एनडीआरएफ टीम के द्वारा मंगलवार को रेस्क्यू करने की संभावना है. मौके पर मौजूद युवक के परिजन व ग्रामीणों का कहना है कि अगर एनडीआरएफ टीम समय पर पहुंच जाती, तो ब्रह्मदेव को निकाला जा सकता था. ब्रह्मदेव के पिता गिरिश दास ने बताया कि उसके पुत्र की शादी पुनासी गांव निवासी रुपेश दास की पुत्री सोनी देवी के साथ करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी. वह चार दिन पहले अपनी पत्नी के साथ ससुराल पुनासी आया था. सोमवार को दोपहर एक बजे अपने ससुराल से साला राजेश दास के साथ डैम में नहाने गया था. वह डैम पर लगे पत्थर पर कम पानी में नहा रहा था. इसी क्रम में ब्रह्मदेव का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. इसके बाद उसके साला हो हल्ला कर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना पाकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन उक्त स्थान पर करीब 20 फीट गहरा पानी होने के कारण नहीं निकाल पाये. इसके बाद घटना की सूचना थाने को दी. सूचना पाकर थाना से एसआइ शिव कुमार, एएसआइ अजीत कुमार तिवारी जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. वहीं घटना की खबर पाकर आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोग उक्त स्थान पर जमा हो गये. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं समय पर एनडीआरएफ टीम के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. ————————————- रात तक नहीं पहुंची थी एनडीआरएफ की टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version