नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री के आरोप में युवक से हो रही पूछताछ

नगर थाना की पुलिस नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री पर अंकुश लगाने के इरादे से बुधवार को बरमसिया-बजरंगबली मोड़ के समीप से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 8:48 PM

देवघर. नगर थाना की पुलिस नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री पर अंकुश लगाने के इरादे से बुधवार को बरमसिया-बजरंगबली मोड़ के समीप से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार युवक पर ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री का आरोप है. फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. सूचना के अनुसार मंगलवार को देर रात कई युवक बरमसिया-बजरंगबली मोड़ के समीप जुटे हैं, जो नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री करने में जुटे हैं. इसी बीच कुछ युवक उस दिशा से गुजर रहे थे. तभी नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री कर रहे देख कर सभी ने गाली-ग्लौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर मारपीट हो गयी, जिससे एक युवक घायल हो गया. मामले की जानकारी घायल युवक ने डायल 100 पर फोन कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी लोग फरार हो गया. वहीं, ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करने वानेले एक युवक को पकड़ कर थाना लाया, जिससे पूछताछ करने पर मामले के बारे में जानकारी दी. उस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version