वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष छापेमारी टीम ने गुप्त सूचना पर कुंडा थाना क्षेत्र के बेला गांव स्थित तालाब के समीप छापेमारी की. इस दौरान साइबर ठगी करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में गिरफ्तार युवक के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर आरोपित को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित का नाम गंगाधर मंडल है, जो कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव का रहने वाला है. साइबर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि बेला गांव स्थित तालाब के पास एक युवक साइबर ठगी कर रहा है. इसी सूचना पर इंस्पेक्टर हरदियुस टोप्पो के नेतृत्व में उक्त स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस टीम को देखकर उक्त युवक भागने लगा, जिसे खदेड़कर उनलोगों ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम गंगाधर मंडल, पता गौरीपुर गांव बताया. उसके पास से छापेमारी टीम ने आइफोन सहित दो मोबाइल व प्रतिबिंब एप में अपलोड सिम कार्ड बरामद किया है. जब्त मोबाइल खंगालने पर पुलिस को साइबर क्राइम के लिंक भी मिले हैं. पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि बैंक व कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेने के बाद एकाउंट से रुपये उड़ा लेता था. छापेमारी टीम में पुलिसकर्मी धनंजय गोरांय, मनोहर प्रमाणक, आशा यादव व अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. वहीं छापेमारी टीम के सहयोग में कुंडा थाने की पुलिस भी मौजूद रही. ———————- -आइफोन सहित दो मोबाइल व प्रतिबिंब एप में अपलोड सिम कार्ड जब्त -जांच में आरोपित के मोबाइल में मिले साइबर अपराध के लिंक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है