Deoghar News :बकरी चोरी करते युवक सीसीटीवी में कैद, लोगों ने दो संदिग्धों को पकड़ा

सीसीटीवी कैमरे में बकरी चोरी की कई घटनाओं में चोरों की हरकत कैद हुई है. सीसीटीवी से बकरी चोरी की जानकारी होते ही ग्रामीण कई दिनों से चोरों के आने के इंतजार में थे. शुक्रवार को दो संदिग्ध युवक वहां बकरी चोरी करने पहुंचे, तो एकजुट होकर ग्रामीणों ने उनलोगों को पकड़ लिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:23 PM

देवघर. कुंडा थानांतर्गत भदवारी सहित आसपास के ग्रामीणों की बकरियां लगातार चोरी हो रही थीं. इस क्रम में वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में बकरी चोरी की कई घटनाओं में चोरों की हरकत कैद हुई है. सीसीटीवी से बकरी चोरी की जानकारी होते ही ग्रामीण कई दिनों से चोरों के आने के इंतजार में थे. शुक्रवार को दो संदिग्ध युवक वहां बकरी चोरी करने पहुंचे, तो एकजुट होकर ग्रामीणों ने उनलोगों को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों संदिग्ध युवकों को लाकर कुंडा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये दोनों संदिग्ध युवकों से पूछताछ करने में जुटी है. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों द्वारा कुंडा पुलिस के हवाले किये गये कथित बकरी चोरी के संदिग्धों में एक नगर थाना क्षेत्र के जमुनाजोर के आगे के एक कॉलनी का व दूसरा नंदन पहाड़ के समीप मुहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों संदिग्ध युवकों को कुंडा थाने को सुपुर्द किया. ग्रामीणों के मुताबिक बिस्कुट खिलाकर बाइक में बैठाते हुए बकरी का सीसीटीवी फुटेज में कैद है. वे लोग दोनों संदिग्धों को पहचानने का दावा भी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version