निर्माणाधीन मकान से बिजली तार चोरी करता युवक पकड़ाया

नगर थाना क्षेत्र में चोरी व छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 13 दिसंबर की थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मुहल्ला स्थित एक निर्माणाधीन मकान से दिनदहाड़े बिजली तार चोरी कर निकलते हुए युवक को पकड़कर गृहस्वामी द्वारा थाना को सौंपने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:49 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र में चोरी व छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 13 दिसंबर की थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मुहल्ला स्थित एक निर्माणाधीन मकान से दिनदहाड़े बिजली तार चोरी कर निकलते हुए युवक को पकड़कर गृहस्वामी द्वारा थाना को सौंपने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर बाजला चौक के निकट कास्टर टाउन निवासी श्रेयांश अग्रवाल ने नगर थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पकड़े गये आरोपित गंगा हरि लेन निवासी आशीष कुमार शर्मा उर्फ डिफनिट को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आरोपित को नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. उधर, श्रेयांश द्वारा नगर थाने में दर्ज कराये गये मामले में जिक्र है कि 13 दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे बाजला चौक के समीप स्थित उसके निर्माणाधीन मकान में करायी गयी वायरिंग को उखाड़कर सारा तार काट लिया गया. उक्त चोरी की तार ले जाते युवक को उनलोगों ने मिलकर पकड़ा. पूछताछ में आरोपित युवक ने अपना नाम आशीष कुमार बताया, जो देवघर बाजार का रहने वाला बता रहा है. प्राथमिकी में श्रेयांश ने यह भी लिखा है कि पिछले दिनों उसके निर्माणाधीन मकान से मोबाइल सहित चार्जर, पर्स व घड़ी लेकर कोई चला गया था, उसका भी शक इसी पर है. चोरी की घटना से उसे 50 से 75 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है. नगर थाने की पुलिस से श्रेयांश ने चोरी का सामान बरामद कराने व आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, नगर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, आरोपित आशीष इससे पहले भी कई बार चोरी कांड में रंगेहाथ पकड़ा चुका है. हाइलाइट्स – नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मुहल्ले में बाजला चौक के समीप की घटना -गृहस्वामी श्रेयांश अग्रवाल की शिकायत पर नगर थाने में दर्ज किया गया मामला – पकड़ा गया आरोपित ने आशीष उर्फ डिफनिट गंगाहरि लेन का है रहनेवाला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version