19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाविद्यालय इकाई पुनर्गठन को लेकर अभाविप की हुई बैठक

बैठक में अभाविप ने महाविद्यालय इकाई के पुनर्गठन का लिया निर्णय

मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय मधुपुर परिसर में बुधवार को अभाविप नगर इकाई के तत्वावधान में कॉलेज इकाई पुनर्गठन को लेकर बैठक हुई. बैठक में विषय प्रवेश जिला संयोजक प्रशांत शंकर ने करते हुए कहा कि अभाविप एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है, जिसका एक वर्ष में राष्ट्रीय इकाई से लेकर प्रखंड इकाई तक का पुनर्गठन किया जाता है. इस संगठन की खूबसूरती यह है कि यहां इलेक्शन नहीं सलेक्शन होता है. इसी गुण के कारण अभाविप एक अनोखा छात्र संगठन है. परिषद में सभी दायित्व की घोषणा सामूहिक रूप से निर्णय लेकर किया जाता है. देवघर-जामताड़ा विभाग संयोजक अंकित सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और हमेशा समाज और राष्ट्र के हित में काम करती है. अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है, जहां पद नहीं दायित्व दिया जाता है. बैठक में देवघर जिला संयोजक प्रशांत शंकर ने सभी नये दायित्ववान कार्यकर्ताओं को शुभकामना देते हुए पुरानी इकाई को भंग करके नयी इकाई का पुनर्गठन किया. जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज अध्यक्ष अनूप कुमार वर्मा को चुना गया. वहीं उपाध्यक्ष राजा मंडल, शुभम सिंह, राहुल कुमार भैया, कुंदन दास, कॉलेज मंत्री सचिन रवानी, सह मंत्री शुभम दास, सौरव सिंह, प्रिंस, राहुल कुमार ठाकुर, कॉलेज मीडिया प्रभारी रोशन कुमार, सह मीडिया प्रभारी निशांत कुमार, कॉलेज सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, सह सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, कॉलेज एसएफडी प्रमुख अभिषेक कुमार रवानी, सह एसएफडी प्रमुख बंटी वर्मा, कॉलेज एसएफएस प्रमुख अजय वर्मा, सह एसएफएस प्रमुख उत्कर्ष कुमार गुप्ता, कॉलेज कला मंच प्रमुख सुमन लता, कॉलेज खेल प्रमुख धीरज यादव को बनाया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राहुल यादव, आयुष कुमार राउत, नीतीश, हिमेश कुमार, सुमन कुमार, रवि यादव, रोहित यादव, करण सेन, सूरज कुमार वर्मा, कुलदीप आदि शामिल है. मौके पर जिला संयोजक प्रशांत शंकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव, नगर मंत्री सूरज मिश्रा समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें