अभाविप का कांवरिया सेवा शिविर शुरू

श्रावणी मेला में कांवरियों की सेवा के लिए अभाविप के बैनर तले सेवार्थ विद्यार्थी की ओर से सेवा शिविर का उद्घाटन अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 7:13 PM

देवघर. श्रावणी मेला में कांवरियों की सेवा के लिए अभाविप के बैनर तले सेवार्थ विद्यार्थी की ओर से सेवा शिविर का उद्घाटन अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने किया. उन्होंने कांवरियों के बीच फल वितरण कर सेवा किया. देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय के साथ विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई. इससे पहले राष्ट्रीय मंत्री के देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर प्रांत सह मंत्री शुभम राय, प्रांत एसएफएस सह संयोजक गोपाल पंडित, प्रांत सह छात्रा प्रमुख खुशी देव, प्रांत खेल संयोजक गौरव, विभाग संयोजक अंकित सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनय राय, वरुण शर्मा, देवघर जिला संगठन मंत्री प्रद्मुन यादव, नगर मंत्री सानू सिंह राजपूत, सूरज चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version