जसीडीह रेल हादसा : लोको पायलट की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा, टक्कर के बाद रेल पटरी पर बिखरे एस्बेस्टस

आसनसोल मंडल के मधुपुर-जसीडीह रेलखंड में रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक पर मंगलवार को एक ट्रक से डाउन 03676 झाझा- बर्द्धमान इएमयू ट्रेन टकरा गयी. इस दौरान लोको पायलट टीम की सूझ -बुझ के कारण बड़ा हादसा टल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:13 PM
an image

संवाददाता, देवघर

आसनसोल मंडल के मधुपुर-जसीडीह रेलखंड में रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक पर मंगलवार को एक ट्रक से डाउन 03676 झाझा- बर्द्धमान इएमयू ट्रेन टकरा गयी. इस दौरान लोको पायलट टीम की सूझ -बुझ के कारण बड़ा हादसा टल गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो ट्रेन आसनसोल की ओर जा रही थी, तभी एक ट्रक जसीडीह व शंकरपुर के बीच रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 27/इ पर ट्रेन से टकरा गयी. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास पहले से एस्बेस्टस लोड ट्रक (जेएच 15 जे 9529) ट्रक फंस गया था और स्टार्ट नहीं हो रहा था. वहां प्रतिनियुक्त गेट मेन ने ट्रक ड्राइवर को कुछ देर में झाझा-बर्द्धमान ट्रेन आने के बारे में कह ट्रक को हटाने के लिए कहने लगा, लेकिन ट्रक चालू नहीं हुआ. गेट भी बंद नहीं हो रहा था. इसके बाद गेट मेन दिलीप कुमार राउत ने 14:40 बजे इसकी सूचना शंकरपुर स्टेशन मास्टर प्रशांत कुमार पंकज को दी, तबतक 03676 झाझा-बर्द्धमान ट्रेन जसीडीह से छूट चुकी थी, ट्रेन अपने गति में थी. सिग्नल रेड होने के कारण ट्रेन के लोको पायलट जी मांझी व सहायक लोको पायलट मोहम्मद शाहबुद्दीन ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए पावर ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. ट्रेन आकर ट्रक में टकराते हुए रुक गयी तथा इंजन पटरी से उतर गयी. हालांकि ट्रेन की गति धीमी हो जाने के कारण ट्रेन पर सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस संबंध में पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया है कि ट्रेन के आने की सूचना पर गेट बंद हो रहा था, इतने में ट्रक गेट बंद होता देख रुका नहीं और पटरी के अंदर प्रवेश कर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया. सीपीआरओ ने कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी. अधिकारियों की टीम मामले को लेकर पूरी तरह से गंभीर है.

घटना के बाद रेलवे की टीम हुई एक्टिव

घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह स्टेशन मास्टर अपने अधिकारियों व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ तुरंत एक्टिव हो गये. घटना के 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच कर अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रेक को क्लियर कराने में लग गये. तत्काल दो जेसीबी को बुलवाकर ट्रेक को क्लियर कराने का काम प्रारंभ किया गया.

डीआरएम ने ली जानकारी

घटना की सूचना के बाद डीआरएम चेतनानंद सिंह मौके पर पहुंचे तथा राहत व बचाव कार्य समेत घटना की वजह की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि ट्रक पहले से ही ट्रेक पर आकर बंद हो गया था. गेट मैन ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक हटाने के लिए कहा, लेकिन ट्रक पर भारी मात्रा में एस्बेस्टस लोड था, इस कारण नहीं हट पाया. हमलोग मामले की पूरी जांच कर रहे हैं. पूरा मामला रिकॉर्ड है सिग्नल था या नहीं गेट की स्थिति क्या थी, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version