मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के कुशमाहा-धमनी मुख्य सड़क पर अर्जुनपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ गांव निवासी क्षत्रधारी मंडल ( 40) वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के संबंध में जाता है कि छत्रधारी मंडल मंगलवार की रात को बाइक में सवार होकर कुशमाहा की ओर से घर लौट रहा था. इस दौरान अर्जुनपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे बाइक पर सवार छत्रधारी मंडल का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराया. पोल से टकराने के कारण वे बुरी तरह घायल हो गया. इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण जुटे ओर इसकी सूचना परिजनों समेत पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संंबंध में पूछताछ की. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना से ग्रामीण समेत परिजन अचंभित हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है. मृतक के भाई पूर्व मुखिया परमानंद मंडल ने बताया कि घटना के बाद पूरे घर में मातम है. उन्होंने बताया कि बताया उसके भाई छत्रधारी मंडल की बेटी की शादी तय हो गयी थी. लेकिन दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद अब फिलहाल शादी भी अभी नहीं हो पायेगी. इधर पुलिस घटना की संबंध में जानकारी जुटा रही है. ————————– मारगोमुंडा के कुशमाहा-धमनी पथ पर अर्जुनपुर गांव के निकट हुआ हादसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है