देवघर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बोलेरो, 5 की मौत

देवघर के चितारा थाना क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी. जिसमें दो बच्चे समेत पांच की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब सावा 5 बजे की है.

By Sameer Oraon | October 24, 2023 9:14 AM

आशीष कुंदन/मिथिलेश, देवघर: विजयदशमी के दिन देवघर में बड़ा हादसा हो है. दरअसल, जिला मुख्यालय से दूर 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया में अजय बराज के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर पड़ी. जिसमें दो बच्चे समेत पांच की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब 5:15 बजे की है. मृतकों में गिरिडीह जिले के शांखो बांसडीह निवासी मुकेश राय (32वर्ष) समेत उनकी पत्नी लवली कुमारी (28वर्ष), बेटी जीवा (3वर्ष), एक वर्षीय पुत्र व उनका साला शामिल है.


कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक मुकेश ससुराल से अपनी पत्नी समेत बच्चों को घर लेकर जा रहा था. उनके साथ उनका साला रोशन मौजूद था. इस दौरान 5:15 बजे उनका बोलेरो जैसे ही अजय बाराज के आगे नहर के आगे तीखे मोड़ पर पहुंची चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. और उनकी गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 15 फीट नीचे नहर में जा गिरी. नहर में करीब सात फीट पानी भरा था.

Also Read: देवघर सड़क हादसा: पुलिस पर हमले में 150 से अधिक पर FIR, 4 गिरफ्तार, ऐसे हो रही है उपद्रवियों की पहचान
बाल -बाल बचा चालक

इस वजह से बोलेरो पूरी तरह पानी में डूब गया. गाड़ी में चालक समेत छह लोग सवार थे. हालांकि, इस घटना में चालक किसी तरह बच निकला. लेकिन, बोलेरो में सवार सभी लोग अंदर ही फंसे रहे गये. हादसे की सूचना मिलते ही सिकटिया गांव के ग्रामीण दौड़े और पहले बाराज के नहर का गेट बंद कराया. उसके बाद नहर में गोता लगाकर सभी को ढूंढने का प्रयास किया गया. काफी मशक्कत के बाद सभी के शव को बरामद कर लिया गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार भी दललल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने बोलेरो चालक को अपनी कस्टडी में ले लिया है. घटना की सूचना पाकर बाद में मृतक के परिजन सहित आसपास के दर्जनों गांव के सैंकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था. दुर्घटना की सूचना पाकर सारठ विधायक रणधीर सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

Next Article

Exit mobile version