आशीष कुंदन, देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी के दौरान देवघर में बड़ा हादसा हो गया है. देवघर-दुमका मार्ग पर कांवड़ियों से भरे ऑटो को एक कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक कांवड़िये की मौत हो गयी है. जबकि 11 लोग घायल हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मोहनपुर प्रखंड के हिरनाटांड़ गांव के पास हुई है. मृतक की पहचान यूपी के गाजीपुर जिले के निवासी राहुल निषाद के रूप में हुई है.
जलार्पण के लिए जा रहे थे तभी हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक देवघर-दुमका मार्ग पर चौपा मोड़ के आगे हिरनाटांड़ के पास एक कार ने आगे आगे जा रही ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. बताया जाता है कि ऑटो में कांवड़िये बैठे हुए थे. वह जलार्पण के लिए जा रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सामने स्थित एक पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में उत्तर प्रदेश गाजीपुर जिले के भलपुरा निवासी राहुल निषाद की मौत हो गयी. जबकि, 11 कांवड़िये घायल हो गये.
घायलों को सदर अस्पताल की कराया गया है भर्ती, 1 की स्थिति गंभीर
इस सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गयी. इसके बाद सभी को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक कांवड़िये की स्थिति गंभीर बतायी जा रही. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल कांवड़ियों में सूरज कुमार, राजमति देवी, बृजेश चौधरी, रामाशीष निषाद, चंदन निषाद, विक्की यादव, विकास सिंह यादव, मुन्नी यादव व गोलू यादव शामिल है.
Also Read: Shravani Mela 2024: देवघर श्रावणी मेले के सातवें दिन इतने श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण