रेल पटरी पर बना रहा था रील, ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत

मधुपुर में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:32 PM

मधुपुर. मथुरापुर व मधुपुर के बीच स्थित नवापतरो पुल के निकट ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार को 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर थाना क्षेत्र के गड़िया पंचायत अंतर्गत मांगाटिल्हा का रहने वाला था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर मवेशी चराने के लिए घर से निकला था. लोगों ने बताया कि नवापतरो हाॅल्ट रेलवे ट्रैक के निकट पहुंच कर वह मोबाइल से रील बनाने लगा. इस क्रम में अप व डाउन रेलवे ट्रैक पर दोनों तरफ से अचानक ट्रेन आ गयी. दोनों तरफ से ट्रेन को देख किशोर घबरा गया और ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना स्थल पर उसकी मृत्यु हो गयी. इसकी सूचना मधुपुर आरपीएफ को दी गयी. सूचना पर मधुपुर आरपीएफ समेत लोकल थाना के सब इंस्पेक्टर मो नईम अंसारी पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही किशोर का शव रेलवे ट्रैक से गायब हो गया था. अधिकारियों व पुलिस ने देखा कि रेलवे ट्रैक पर शव नहीं है. लेकिन ट्रैक व आसपास काफी खून के निशान है. शव नहीं मिलने पर पुलिस अधिकारी खाली हाथ वहां से लौट आये. संभावना जतायी जा रही है कि घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर ले गये. इस संबंध में आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक में शव रहने की सूचना उनलोगों को मिली थी. सूचना मिलने के बाद लोकल थाना के साथ उनके अधिकारी घटनास्थल पहुंचे थे. लेकिन घटनास्थल से शव गायब था. घटना को लेकर आरपीएफ मामले की जांच कर रही है. ———————————– मथुरापुर व मधुपुर के बीच के नवापतरो पुल के निकट हुआ हादसा मधुपुर में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर हादसा पुलिस के पहुंचने से पहले शव ले भागे परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version