युवक की हत्या का आरोप, गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम

मधुपुर के पतरो नदी घाट पर 28 वर्षीय युवक मो गयासुद्दीन का शव बरामद हुआ. परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 8:55 PM
an image

प्रतिनिधि, मधुपुर(देवघर).

थाना क्षेत्र के बुढ़ी बगीचा स्थित पतरो नदी घाट पर आमतल्ला भेड़वा निवासी मो. गयासुद्दीन (28) का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. गयासुद्दीन के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है. इस मामले ने रविवार को तब गंभीर रूप ले लिया, जब आक्रोशित मोहल्ले वालों ने गिरिडीह-मधुपुर एनएच को दो बार जाम कर दिया और आरोपी दोस्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. शनिवार शाम को मो. गयासुद्दीन अपने दो दोस्तों के साथ पतरो नदी घाट गया था, जहां से उसका शव बरामद हुआ. गयासुद्दीन के पिता मो मोइनुद्दीन ने हत्या का आरोप लगाते हुए दो नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद, आक्रोशित मोहल्ले वालों ने गिरिडीह-मधुपुर एनएच पर शव रखकर दो बार जाम कर दिया. पहली बार सुबह 11 बजे जाम करने पहुंचे लोगों को इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोय ने समझा बुझा कर सडक जाम हटवाया. इसके बाद दूसरी बार शाम को साढ़े पांच बजे डालमिया कूप के पास जाम के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और टायर जलाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हुई. सूचना मिलने पर एसडीपीओ सुमित सौरव लकडा, सीओ यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, पुलिस निरीक्षक अवधेश कमार समेत मधुपुर, मारगोमुंडा, बुढैई व पाथरोल के थाना प्रभारी के अलावे पुलिस बल व पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक आदि पहुंचे. प्रशासन ने गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय मांगा, लेकिन लोग तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. हालांकि, काफी समझाने के बाद अंतत: लोग माने व जाम को हटाया.

घर से बिना बताये दोस्तों के साथ निकला था गयासुद्दीन

मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि गयासुद्दीन शनिवार को बिना कुछ बताये घर से निकला था. शाम को उसके दोस्तों ने आकर बताया कि वह नदी में डूब गया है. बाद में, जब गयासुद्दीन का शव मिला, तो उसके दोस्त धीरज ठाकुर ने उसका मोबाइल फोन लौटाया और बताया कि वे पार्टी मनाने नदी गये थे, जहां हादसा हुआ. हालांकि, परिजनों का मानना है कि पार्टी के नाम पर गयासुद्दीन को नदी ले जाया गया और वहां उसकी हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम को, मो. गयासुद्दीन अपने दोस्तों धीरज ठाकुर और किशन कुमार दे के साथ पतरो नदी गया था. शाम 6:10 बजे, दोस्तों ने गयासुद्दीन के घर आकर बताया कि वह नदी में डूब गया है. परिजनों और मोहल्ले वालों ने मिलकर उसे नदी से निकाला और अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद धीरज ने गयासुद्दीन का मोबाइल लौटाते हुए पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों को शक है कि उनके बेटे को जानबूझकर नदी ले जाया गया और उसकी हत्या कर दी गयी. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और परिजन दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

—————————————————————————————–

दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया था युवक, पतरो नदी में मिला शव

मधुपुर के आमतल्ला भेड़वा का रहने वाला था मृतक गयासुद्दीन

परिजनों को शक, नदी ले जाकर कर दी गयी हत्या

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version