फाइनांस कर्मी से छिनतई का आरोपित गिरफ्तार
फाइनांस कर्मी से हुई छिनतई के आरोपित सुधीर कुमार यादव को रिखिया थाने की पुलिस ने तरडीहा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
वरीय संवाददाता, देवघरभारत फाइनांस इनक्लुशन ग्रुप के कर्मी से हुई छिनतई के आरोपित सुधीर कुमार यादव को रिखिया थाने की पुलिस ने तरडीहा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आरोपित सुधीर को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराने के बाद जेल भेज दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस की छापेमारी टीम ने रिखिया थानांतर्गत मनीडीह मैदान से डायरी का कवर व बैठक रजिस्टर के फटे पेज के टुकड़े को बरामद किया है. हालांकि इस मामले में पुलिस लूटी गयी रकम बरामद नहीं कर सकी है. जानकारी हो कि रिखिया थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव के बाहर सुनसान जंगल के पास 23 अगस्त को तीन नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर एक फाइनेंस कर्मी से 60 हजार रुपये, मोबाइल व टैब लूट लिये थे. घटना के बाद पीड़ित फाइनेंस कर्मी सारठ थाना क्षेत्र के रक्सा गांव निवासी सुमन कुमार राय ने रिखिया थाने में लूटपाट का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि वह भारत फिनांस इनफुलेशन लिमिटेड ग्रुप की साप्ताहिक ऋण वसूली कर देवघर स्थित कंपनी के ऑफिस जा रहा था. उसी दौरान गांव के बाहर सुनसान जंगल के पास तीन अपराधी ने पिस्तौल की नोक पर उसे रोक लिया. इसके बाद मारपीट करते हुए 60 हजार रुपये, मोबाइल, टैब आदि लूट कर जंगल की ओर भाग गये थे. ———————————– -आरोपित की निशानदेही पर फाइनांस कर्मी की डायरी का कवर व पंजी का फटा पेज बरामद -तीन नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट लिये थे 60 हजार रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है