Deoghar news : सीओ की दुर्घटनाग्रस्त सूमो जब्त, आरोपी को किया गिरफ्तार
देवघर के बिलासी टाउन के एक अपार्टमेंट से बिना बताये सीओ का सरकारी वाहन ले जाने व दुर्घटनाग्रस्त करने के मामले में नाइट गार्ड को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
वरीय संवाददाता, देवघर . बिना बोले अर्जुना अपार्टमेंट बिलासी टाउन से मोहनपुर सीओ अमृता कुमारी की सूमो गोल्ड सरकारी गाड़ी ले जाने व रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में नगर थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में सीओ की दुर्घटनाग्रस्त सरकारी सूमो गोल्ड गाड़ी भी जब्त कर ली है. वहीं कांड के गिरफ्तार आरोपित सारवां थाना क्षेत्र के लोहारडीह गांव निवासी नाइट गार्ड अरविंद कुमार वर्मा को नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया गया. अपने सरकारी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में नगर थाने में सीओ ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में उन्होंने अर्जुना अपार्टमेंट बिलासी टाउन के नाइट गार्ड सारवां थाना क्षेत्र के लोहारडीह गांव निवासी अरविंद कुमार वर्मा को आरोपित बनाया है. मूल रूप से बिहार अंतर्गत कटिहार जिले के आजमनगर निवासी अमृता बिलासी टाउन के अर्जुना अपार्टमेंट में रहती है. दर्ज प्राथमिकी में सीओ ने कहा है कि चार दिसंबर को सरकारी चालक ने उनकी सरकारी सूमो गोल्ड गाड़ी अपार्टमेंट के पार्किंग में खड़ी की थी. पांच दिसंबर की सुबह मोहनपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि अरविंद कुमार वर्मा नामक युवक ने उनकी सरकारी गाड़ी को बाराकोला के पास सड़क किनारे पेड़ में टक्कर मार दी है, जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. इसके बाद पार्किंग में देखा तो गाड़ी गायब पायी. इसके बाद वह दुर्घटनास्थल पर पहुंची तो सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त पाया. सीओ का आरोप है कि नाइट सिक्यूरिटी गार्ड अरविंद कुमार वर्मा बिना किसी को जानकारी दिये उक्त अपार्टमेंट से सरकारी वाहन को ले भागा था. उसके गाड़ी लेकर भागने के क्रम में दुर्घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है