प्रतिनिधि,जसीडीह : थाना क्षेत्र के रोहिणी जनकपुर चौक के समीप सुनसान स्थाल से गुरुवार की रात को बरामद वृद्ध के शव की पहचान हो गयी है. मृतक प्रयाग मिस्त्री बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के केशोफरका गांव का रहनेवाला था. पुत्र नीतीश कुमार शर्मा ने अपने पिता की हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने देवघर नगर थाना क्षेत्र के नारायण कॉलोनी के दो लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. पीड़ित ने बताया कि उसके पिता का सोनो थाना क्षेत्र के केशोफरका गांव के एक व्यक्ति के साथ पुराना जमीन विवाद चल रहा था. वह वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के नारायण कॉलोनी में रहता है. 19 सितंबर को प्रयाग मिस्त्री कोलकाता से अपने भतीजे के श्रद्धा क्रम में गया था, जो वापस अपने घर लौटा, तो बुधवार को उक्त व्यक्ति के बुलाने पर उसके घर नारायण कॉलोनी गया था. वह काफी देर तक घर वापस नही लौटा, तो परिजन ने उसके मोबाइल पर फोन किया, जो स्विच ऑफ मिला. शुक्रवार की रात को जानकारी मिली कि प्रयाग का शव रोहिणी जनकपुर चौक के समीप पड़ा हुआ है. वहां पहुंच कर देखा कि शरीर चाकू से गोदा हुआ था. आरोप लगाया कि दोनों व्यक्ति ने पुराने जमीन विवाद को लेकर चाकू से हत्या कर शव को फेंक दिया है. दोनों ने पहले भी जमीन विवाद को लेकर झगड़ा किया था और जान मारने की धमकी दी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है