Deoghar News : त्रिदेव अस्पताल के एक स्टाफ समेत अन्य पर बंगाल की युवती की हत्या का आरोप, जेवर भी ले भागे
नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मुहल्ला निवासी बीपी सिंह के मकान में किराये के कमरे से युवती का शव मिलने के मामले में पिता ने एक नामजद समेत अन्य पर हत्या करने तथा जेवर व रुपये ले भागने का आरोप लगाया है. नगर थाने की पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मुहल्ला निवासी बीपी सिंह के मकान में किराये के कमरे से युवती का शव मिलने के मामले में पिता ने एक नामजद समेत अन्य पर हत्या करने तथा जेवर व रुपये ले भागने का आरोप लगाया है. नगर थाने की पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. इससे पहले पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के एनटीपीएस थाना क्षेत्र अंतर्गत टोटीकोला निवासी 32 वर्षीय ब्यूटी राणा के परिजन शुक्रवार रात में ही देवघर पहुंचे. शनिवार सुबह सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया. मृतका के पिता पोरेस राणा ने बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एएसआइ राजकुमार टुडू को दिये बयान में पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. इस आधार पर नगर थाने की पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. वहीं पोरेस द्वारा उसके बयान में बताये गये आरोपित नीतिश कुमार को नगर थाने की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, नीतिश कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी इलाके का रहने वाला है. मृतका ब्यूटी के पिता पोरेस ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसकी पुत्री तीन-चार वर्षों से जीएनएम के रूप में देवघर स्थित त्रिदेव अस्पताल में काम कर रही थी. वह कास्टर टाउन निवासी महेंद्र नारायण सिंह के पुत्र बीपी सिंह के मकान में दो माह से किराये पर रह रही थी और वहीं से ड्यूटी आती-जाती थी. कॉल कर पुत्री ने बताया था कि देवघर का ही एक लड़का नितेश कुमार उसके ही अस्पताल त्रिदेव में साथ काम करता है. उसके साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है और शादी के नाम पर वह 65000 रुपये भी ले लिया है. उसके मोबाइल नंबर पर वह बराबर अपने दो मोबाइल नंबरों से बातचीत भी करता है. वह साथ में घूमने-फिरने भी ले जाता है. उसके दोनों गाड़ियों का नंबर भी पोरेस ने पुलिस को दिये बयान में जिक्र कराया है. तीन जनवरी शुक्रवार की दोपहर बाद करीब 3:30 बजे देवघर प्रशासन ने फोन द्वारा सूचित किया कि आपकी पुत्री की मौत हो गयी है तथा सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया गया है. इस सूचना के बाद रात करीब 9:30 बजे वे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुत्री को मृत पड़ा देखा. पिता का आरोप है कि नीतिश कुमार व उसके साथियों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है. पिता का दावा है कि उसकी पुत्री को नीतिश ने शादी का प्रलोभन देकर प्रेम जाल में फंसाया और शादी के नाम उससे 65000 रुपये भी ले लिये. पुत्री द्वारा शादी का दबाव दिया गया व पैसे वापस मांगे गये, तो योजना बनाकर उसे जान से मार दिया. उसके बाद पुत्री के गले से सोने की चेन व सोने की अंगूठी भी ले लिया. मामले में ब्यूटी के पिता पोरेस ने देवघर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. उधर, नितेश के परिजन उसे निर्दोष बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व त्रिदेव अस्पताल से काम छोड़कर वह किसी दूसरे प्राइवेट क्लिनिक में काम कर रहा है. इधर, मृतक के पंचनामा में पुलिस ने जिक्र किया है कि उसके शव में कीड़े हो गये हैं. इससे लगता है कि ब्यूटी की हत्या तीन चार दिनों हुई होगी, जो पुलिस जांच में स्पष्ट होगा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले को लेकर नितेश से पूछताछ करने में जुटी है. हाइलाइलट्स – नगर थाना क्षेत्र में किराये के कमरे में मिला था युवती का शव -पुलिस को दिये बयान में मृतका के पिता ने कहा : शादी की बात कहकर प्रेम जाल में फंसाया था आरोपित युवक ने, 65000 रुपये भी ले लिया – पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के एनटीपीएस थाना क्षेत्र के टेटीकोला गांव निवासी ब्यूटी चार साल से काम कर रही थी त्रिदेव अस्पताल में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है