29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा की हत्या के आरोपी युवक ने अस्पताल की छत पर चढ़कर कूदने का किया प्रयास

मधुपुर में रहकर पढ़ाई करने वाली जरमुंडी की छात्रा की विषपान से हुई मौत मामले के आरोपी युवक ने एक निजी अस्पताल की छत से कूदने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने वक्त पर उसे रोक लिया

मधुपुर . थाना क्षेत्र के महुआडाबर में रहकर कार्मेल स्कूल में पढ़ाई कर रही जरमुंडी की रहने वाली दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की जहर खाने से हुई मौत मामले में नामजद आरोपी रितेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले विषपान के बाद छात्रा और छात्र रितेश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की रात को ही छात्रा की मौत हो गयी. वहीं अस्पताल में ही रितेश को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था. इस बीच मंगलवार को आरोपी चकमा देकर निजी अस्पताल की छत की ऊपरी मंजिल में चढ़ गया और उसने अपनी जान देने की बात कहकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. आरोपी युवक ने पुलिस से सुबह शौच जाने की बात कही और शौचालय के वेंटिलेटर से अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर चढ़ गया. इस दौरान वह अस्पताल की ऊंची इमारत से कूदने का प्रयास करने लगा. इस दौरान किसी की नजर उस पर पड़ी और सैकड़ों की संख्या में लोग आसपास जमा हो गये. उपस्थित लोगों व पुलिस ने युवक को नहीं कूदने का आग्रह किया. इस बीच पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने सूझबूझ से छत पर जाकर युवक को पकड़ा और उसे नीचे उतारा. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया तो लोगों ने राहत की सांस ली. युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आयी. इधर गड़िया निवासी युवक रितेश की मां और परिजनों ने बताया कि रितेश मामले में निर्दोष है. उसने लड़की को जहर नहीं खिलाया. युवक के परिजनों का कहना है कि अगर उसने जहर खिलाया होता तो उसे अस्पताल लेकर क्यों जाता. छत से युवक के कूदने का प्रयास करने का मामला लोगों में चर्चा का विषय बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें