प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का आरोप, दो महिलाओं समेत चार लाेगों के खिलाफ दी शिकायत

जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनकाठी गांव के समीप ऑयल पाइपलाइन के गड्ढे से शुक्रवार को युवक का शव बरामद होने के मामले में परिजनों शनिवार को थाना पहुंचे तथा हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ शिकायत दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:06 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनकाठी गांव के समीप ऑयल पाइपलाइन के गड्ढे से शुक्रवार को युवक का शव बरामद होने के मामले में परिजनों शनिवार को थाना पहुंचे तथा हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. बिहार के बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत कसई निवासी मृतक बिरेंद्र यादव की पत्नी ललिया देवी ने थाना में दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. इसमें बताया कि उसके पति कार व टेंपो चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे तथा अपने मामा घर चांदन के बिहारो गांव में रहते थे. इसी दौरान उस गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद वह दो वर्ष से घर छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ देवघर में रहने लगा था. इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं दी थी. कुछ माह पहले उक्त प्रेमिका के पति ने चांदन थाना में उसके विरोध में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने बिरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद 16 अक्तूबर को मोबाइल पर फोन करने पर कहा कि वह रांची में है. शुक्रवार को परिजन को जानकारी मिली कि बिरेंद्र यादव की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि चारों आरोपी पूर्व में फोन कर बिरेंद्र व उसकी पत्नी को जान मार कर फेंक देने की धमकी दी थी. ललिया देवी ने आशंका जताते हुए कहा कि चारों ने मिलकर बिरेंद्र की धारदार हथियार से हत्या कर फेंक दिया. घटना को लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्रवाई मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. —————————– युवक की हत्या मामले में पत्नी ने जसीडीह थाने में दी शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version