फर्जी खेल संघ चलाने का आरोप, तीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
झारखंड राज्य ताइक्वांडो संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को संघ के वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. नीरज कुमार समेत अनूप कुमार वर्णवाल व राजीव रंजन व उनके ग्रुप के सदस्य हमारे संघ के नाम का दुरुपयोग कर देवघर में एक अवैध प्रतियोगिता करवाने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है.
वरीय संवाददाता, देवघर झारखंड राज्य ताइक्वांडों संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसपी राकेश रंजन से मुलाकात की. संघ के वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. कहा गया है कि, उनका संघ झारखंड सरकार के खेलकूद विभाग व झारखंड ओलिंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है. साथ ही कोर्ट ने भी संस्था को माना है. मगर नीरज कुमार समेत अनूप कुमार वर्णवाल व राजीव रंजन व उनके ग्रुप के सदस्य हमारे संघ के नाम का दुरुपयोग कर देवघर में एक अवैध प्रतियोगिता करवा रहे हैं. वरीय उपाध्यक्ष ने कहा कि उक्त लोग असली झारखंड ताइक्वांडों संघ का फर्जीवाड़ा कर खिलाड़ियों से रुपये ठग रहे हैं. जबकि इनलोगों व इनके साथियों के ऊपर रांची जिला के सिकदरी थाना (कांड संख्या-40/23) व धनबाद जिला के बसुड़िया थाना में (कांड संख्या-289/23) फर्जीवाड़ा करने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज है. ये लोग हमारी रजिस्टर्ड संस्था का बैनर व नाम का दुरुपयोग करते हुए अपनी गतिविधियों के जरिये सीधी-सादे खिलाड़ियों से रुपयों की उगाही कर जालसाजी कर रहे हैं. हमारी संस्था को देवघर के अखबार में छपे समाचार के जरिये पता चला है कि देवघर के बंपास टाउन स्थित रानी महल में चार व पांच मई को किसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता को अविलंब रोकने व इनसभी पर कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है. ये लोग दो-दो कांडों में आरोपी हैं व कानून की नजर में फरार चल रहे हैं. झारखंड राज्य ताइक्वांडों संघ के प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने व ज्ञापन को देखने के बाद एसपी ने संघ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. * झारखंड राज्य ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष ने एसपी को दिया आवेदन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है