दहेज हत्या के आरोपी पुलिस के जवान को भेजा गया जेल, अन्य आरोपी हैं फरार
मधुपुर के पाथरोल में विवाहिता की मौत मामले में आरोपी पति को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी अन्य ससुरालवाले फरार है. महिला के पिता की शिकायत पर सास से पूछताछ हुई है.
मधुपुर . पाथरोल पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी युवक श्रीकांत दास को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से श्रीकांत को जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में नामजद मृत महिला की सास पाथरोल थाना क्षेत्र के लक्खी बाजार निवासी लक्खी देवी को थाने बुलाकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद मामले में शेष अन्य नामजद आरोपी मृत महिला के ससुर, ननद, नंदोई फरार बताये जाते है. विदित हो कि पिछले शनिवार शाम को नवविवाहिता खुशी कुमारी (19 वर्ष) का शव ससुराल में पंखे से लटकता हुआ मिला था. घटना को लेकर मृतका के मायके वालों रिखिया थाना क्षेत्र के गौरीगंज निवासी महेश दास ने खुशी के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना में नामजद आरोपी खुशी का पति श्रीकांत दास पाथरोल थाने में वायरलेस ऑपरेटर पद पदस्थापित है. बताया था कि आरोपी पति ने थाना में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के पति को सोमवार को अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मामले को जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है