छात्रा हत्याकांड मामले में दूसरे आरोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर, युवक ने कोर्ट में किया था सरेंडर

Jharkhand Crime News: इस घटना के संबंध में बताया गया है कि दुमका जिले के जरमुंडी की छात्रा मधुपुर में रहकर पढ़ाई करती थी. पिछले 17 जुलाई को जहर पीने के कारण उसकी मौत मधुपुर एक निजी अस्पताल में हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 11:54 PM

Jharkhand Crime News: मधुपुर शहर के कार्मेल स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा को जहर देकर मार देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दूसरे नामजद आरोपी पंकज यादव उर्फ डेंजर को 42 घंटे के रिमांड पर लिया है. पुलिस उससे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.

न्यायिक हिरासत में हैं आरोपी

कुछ समय पहले पुलिस दबिश के कारण पिपरासोल निवासी आरोपी युवक पंकज ने पिछले 31 जुलाई को मधुपुर स्थित न्यायालय में आत्म समर्पण किया था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुमका जिले के जरमुंडी की छात्रा मधुपुर में रहकर पढ़ाई करती थी. पिछले 17 जुलाई को जहर पीने के कारण उसकी मौत मधुपुर एक निजी अस्पताल में हो गयी थी.

Also read: Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले, किसानों को कृषक पाठशाला में वैकल्पिक खेती की दें ट्रेनिंग

जहर खिलाकर हत्या करने का है आरोप

घटना को लेकर छात्रा के पिता ने दो युवक पर जहर खिला कर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए मधुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में घटना के दिन ही पहले आरोपी रितेश कुमार को निजी अस्पताल से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया था.

Also read: Jharkhand News: रांची में बोले मंत्री चंपाई सोरेन, झारखंड में दिव्यांगों के लिए विश्वविद्यालय की होगी स्थापना

इलाज के दौरान हुई थी मौत

बता दें कि, छात्रा के साथ रितेश ने भी विषपान किया था. लेकिन छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. जबकि इसी मामले में दूसरा आरोपी फरार था और बाद में आत्मसमर्पण किया. इसके साथ ही, युवक पर किशोरी को मानसिक रूप से प्रताड़ित व वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने का भी आरोप है.

Also read: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने पारंपरिक ग्राम प्रधानों को दोगुनी सम्मान राशि के प्रस्ताव को दी मंजूरी, 37 एजेंडों पर लगी मुहर

Next Article

Exit mobile version