मृत पेंशनधारी के खाते से अवैध निकासी के मामले में दी शिकायत, कार्रवाई की मांग

नौ वर्ष पूर्व मृत पेंशनधारी के खाते से फर्जी तरीके से हुई निकासी मामले में पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने एक सीएसपी संचालक पर आरोप लगाया है और शाखा प्रबंधक को लिखित शिकायत दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:08 AM

सारठ. नौ वर्ष पूर्व मृत पेंशनधारी के खाते से अवैध राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है. उक्त शिकायत को लेकर मृत पेंशनधारी के लड़के अजित बाउरी ने एसबीआई के शाखा प्रबंधक को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ता अजित बाउरी ने बताया कि उसकी मां झुनमुनी देवी की मौत आज से नौ वर्ष पूर्व हुई थी. सीएचसी मिश्राडीह के संचालक हरिकिशोर पंडित ने उससे संपर्क कर कहा कि तुम्हारी मां के खाते में जो राशि पड़ी है. उसे हम निकलवा देंगे, साथ ही यह बताया कि यह बात किसी को नहीं बताना है, जिसके बाद सीएचपी संचालक हरिकिशोर पंडित ने अजित बाउरी के एसबीआई खाता में 10 जनवरी 24 को 49 हजार,पुनः 10 जनवरी को पांच हजार, 13 जनवरी को पांच हजार व 17 जनवरी को दो हजार तीन सौ 75 रुपये कुल मिलाकर 61 हजार तीन सौ 75 रुपये ट्रांसफर किये. अजित बाउरी ने बताया कि सीएचसी संचालक ने 61 हजार निकासी करायी. लेकिन मुझे 20 हजार दिये. पूछने पर कहा कि यह बात किसी को नहीं बताना. अजित ने कहा कि उसकी बातों में आकर चुप रह गया. अजित का कहना है कि राशि को सीएचसी संचालक ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिये अवैध रूप से निकलवा लिया और हड़प लिया. शिकायतकर्ता ने कहा ऐसा ही एक और मामला विनोद बाउरी का है, जिसके खाते से भी 52 हजार की अवेध निकासी की जानकारी है. शिकायतकर्ता ने उचित न्याय दिलाने की मांग की है क्या कहते हैं शाखा प्रंबधक सारठ एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने कहा शिकायत मिली है. चुनाव ड्यूटी को लेकर फिलहाल ट्रेनिंग चल रही है. मामले की जांच कर सीएचपी संचालक पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version