नशीले पदार्थों पर रोकथाम लगाने के लिए प्रशासन करें कड़ी कार्रवाई : मंत्री हफीजुल
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण व पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है. वहीं कारोबार में लगे ऐसे लोगों को चिह्नित कर पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने को कहा है.
मधुपुर . प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोकथाम लगाने के लिए कड़ाई से रोक लगाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए, साथ ही सामाजिक स्तर पर ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाना चाहिए. बताया कि नशे की बढ़ती लत के कारण अपराधों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. युवा पीढ़ी नशा की लत में पड़कर बर्बाद हो रहे है. क्षेत्र में कई युवाओं की मौत नशे की लत के कारण हो चुकी है. यह मामला समाज और सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि मारगोमुंडा, मधुपुर, देवघर के आसपास ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों का प्रचलन युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है. हाल में ही मारगोमुंडा के मुरलीपहाड़ी में एक युवक की मौत मामले में आरोपी फरार है. समाज में सभी लोग अमन चैन और शांति से रहे इसके लिए नशीले पदार्थों के कारोबार करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी. नशीले पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी सहित सीआइडी विभाग को अधिकारियों से भी इस गंभीर समस्या से अवगत कराया गया है. नशा की लत में पड़े युवाओं के माता-पिता, पत्नी, भाई, बहन परेशान है. उन्होेंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि बच्चों पर ध्यान रखे. वह किसी गलत संगत में न पड़ जाये. इस पर ध्यान रखें. बताया कि बढ़ते आपराधिक मामलों में नशे के बढ़ते प्रचलन की बात सामने आ रही है. वहीं नशे की हालत में लोग दुर्घटनाओं का भी शिकार हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है