Deoghar news : बिजली विभाग के अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं से वसूली करने वालों की दें सूचना

बिजली विभाग मधुपुर के कार्यपालक अभिंयता रोहित मांझी ने बताया है कि फर्जी अधिकारी व कर्मी बनकर कुछ लोग गांव में उपभोक्ताओं को डरा रहे हैं और वसूली कर रहे हैं, जिन पर कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:34 PM

मधुपुर . विद्युत विभाग मधुपुर के कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बताया कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि इन दिनों मधुपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र के कुछ गांव में फर्जी विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मी बनकर उपभोक्ताओं से अवैध बिजली कनेक्शन, इंडक्शन चूल्हा, हीटर सहित अन्य विद्युत उपकरण का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को डराने, धमकाने व बिजली चोरी के केस में फंसाने के नाम पर अवैध रूप से वसूली हो रही है. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग की ओर से इस तरह की कोई भी टीम गांव में या शहर में नहीं भेजी गयी है. उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस तरह कोई भी टीम या व्यक्ति विद्युत विभाग के कर्मी बनकर किसी भी विद्युत उपभोक्ता से पैसे की मांग करते है तो तुरंत इसकी सूचना विभाग के अधिकारी के नंबर 8210802396, 8447048206, 9431135860 पर दे या फिर नजदीकी थानों को सूचना दें. ताकि वैसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके. मौके पर विद्युत सहायक अभियंता दीपक कुमार, कंनीय अभियंता मो. सैयद्दीन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version