12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को बांग्लादेश बनने से बचाने के लिए कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा : पूर्व मंत्री रणधीर

मधुपुर के बकुलिया झरना में भाजपा जिला इकाई के तत्वावधान में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक, संविधान गौरव अभियान गोष्ठी पर चर्चा सह वन भोज का आयोजन किया गया

मधुपुर. प्रखंड के बकुलिया झरना में रविवार को भाजपा जिला इकाई के तत्वावधान में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक, संविधान गौरव अभियान गोष्ठी पर चर्चा सह वन भोज का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने पिछले विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि “हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, अपनी कश्ती जहां डूबी वहां पानी बहुत कम था “.

उन्होंने कहा कि मंईयां योजना और बिजली बिल माफी हार का कारण नहीं है. कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल का अभाव, चुनाव के समय प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दल बदल हार का कारण बना. अब गांव-टोले में संगठन मजबूत करना है. उउन्होंने कहा कि 50 कार्यकर्ता बनाने वाले ही पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता होंगे. सक्रिय कार्यकर्ता ही पद धारक होंगे. गुणवत्तापूर्ण कार्यकर्ता के लिए मंडल स्तर पर प्रशिक्षण होगा ताकि चुनाव के समय दल बदलने या भीतरघात की स्थिति नहीं हो. संघर्ष के बल पर आने वाले दिन में भाजपा पुन: सत्ता में लौटेगी. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड को बांग्लादेश बनने से बचाने के लिए कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा. कहा कि कांग्रेस ने सबसे अधिक संविधान को तोड़ने-मरोड़ने का काम किया है. कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर तक को धोखा दिया. सभा के आखिरी क्षण में पहुंचे जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी संघर्ष के बल पर शून्य से शिखर तक पहुंची है. संगठन को मजबूत बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना हमारा उद्देश्य होगा. मौके पर देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास, भाजपा नेत्री विशाखा सिंह समेत देवघर जिला भारतीय जनता पार्टी समेत विभिन्न मोर्चा और मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें