Deoghar news : शिव बारात में शामिल होंगे अभिनेता संजय दत्त
शिवरात्रि महोत्सव समिति ने जानकारी दी है कि 26 फरवरी को देवघर में निकाली जाने वाली शिव बारात में फिल्म अभिनेता संजय दत शामिल होंगे. डॉ निशिकांत दुबे ने इसकी घोषणा की है.
संवाददाता, देवघर . शिवरात्रि महोत्सव समिति ने जानकारी दी है 26 फरवरी को देवघर में निकाली जानेवाली शिव बारात में फिल्म अभिनेता संजय दत्त शामिल होंगे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष शिव बारात ऐतिहासिक होगी. अभिनेता संजय दत्त ने खुद फोन कर देवघर के प्रसिद्ध शिव बारात में शामिल होने की इच्छा जतायी है. सांसद ने बताया कि शिव बारात की भव्यता बढ़ाने के लिए मेरी ओर से शिवरात्रि महोत्सव समिति को पूर्ण सहयोग किया जायेगा. देवघर शहर को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा. शिव बारात में आध्यात्मिक झलक दिखेगी. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव बारात को सफल बनाने में पूरे देवघरवासी के साथ-साथ सभी सामाजिक संगठनों की सहभागिता रहेगी. पुरानी परंपरा के अनुसार पंडा धर्मरक्षिणी सभा शिव बारात की अगुवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है