करौं . प्रखंड क्षेत्र के डिंडाकोली स्थित छत्रपाल सिंह स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला मुकेश एलेवन व आदर्श एलेवन के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल अंसारी ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है प्रोत्साहन देने की. उन्होंने कहा कि युवा खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देकर प्रखंड का नाम रोशन करने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि वह खेल के विकास के लिए हमेशा तत्पर है और आने वाले दिनों में खेल को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कदम उठाने जा रहे है. उन्होंने कहा कि डिंडाकोली स्टेडियम में जिस प्रकार की समस्या है उसका हर संभव समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों को लिखा जायेगा. ताकि स्टेडियम में सभी प्रकार के खेल का आयोजन किया जा सके. फाइनल मैच में टॉस जीत कर मुकेश एलेवन ने नौ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरे आदर्श एलेवन ने निर्धारित ओवर में 163 रन बनाकर जीत हासिल की. विजेता व उपविजेता टीम को मंत्री ने पुरस्कृत किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह, कंगलू मरांडी, गुलाम अशरफ, हृदय नारायण चौधरी, भागीरथ गोस्वामी, मुखिया रविदास, समीर आलम, कार्तिक रवानी,योगेंद्र रवानी,शाशित कुमार सिंह,राजेश रवानी,मिथलेश कुमार सिंह समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है