सात एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़े जायेंगे स्लीपर व एसी- थ्री टियर के अतिरिक्त कोच
रेलवे की ओर से सात एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास और एसी-थ्री टियर कोच जोड़े गये हैं, जो प्रत्येक ट्रिप में कुल 448 अतिरिक्त बर्थ बढ़ायेंगे. इससे रेल यात्रियों को सुविधा होगी.
संवाददाता, देवघर : रेलवे की ओर से सात एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास और एसी-थ्री टियर कोच जोड़े गये हैं, जो प्रत्येक ट्रिप में कुल 448 अतिरिक्त बर्थ बढ़ायेंगे. इससे रेल यात्रियों को सुविधा होगी. रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए अस्थायी तौर पर सात एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त वातानुकूलित और स्लीपर श्रेणी के कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. इसमें जसीडीह के रास्ते चलने वाली कुछ ट्रेन शामिल हैं. नौ अक्तूबर से आठ नवंबर 2024 तक हावड़ा से रवाना होने वाली और 10 अक्तूबर से नौ नवंबर 2024 तक रक्सौल से रवाना होने वाली 13043/13044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच जोड़ा जायेगा. प्रत्येक यात्रा में एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जायेगा, इससे 72 बर्थ बढ़ेंगे. एक से 10 नवंबर तक सियालदह से रवाना होने वाली और दो से 11 नवंबर तक जयनगर से रवाना होने वाली 13185/13186 सियालदह-जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जायेगा. 12359/12360 कोलकाता-पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-थ्री टियर इकोनॉमी कोच जोड़ा जायेगा, जो आठ से 12 अक्तूबर तक कोलकाता से चलेगी और नौ अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक पटना से चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है