फैमिली कोर्ट के एडिशनल प्रिंसिपल जज को दी गयी विदाई
सिविल कोर्ट देवघर में पदस्थापित फैमिली कोर्ट के एडिशनल प्रिंसिपल जज धनंजय कुमार को डीबीए के अधिवक्ताओं ने समारोहपूर्वक विदाई दी.
विधि संवाददाता, देवघर.
सिविल कोर्ट देवघर में पदस्थापित फैमिली कोर्ट के एडिशनल प्रिंसिपल जज धनंजय कुमार को डीबीए के अधिवक्ताओं ने समारोहपूर्वक विदाई दी. इन्हें सिविल कोर्ट गिरिडीह में फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज बनाया गया है. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी में दो टर्म रहने के बाद सतत पदोन्नति मिली. पहले देवघर में न्यायिक दंडाधिकारी पद पर एक टर्म रहे और दूसरी बार एडिशनल प्रिंसिपल जज बन कर आये. यहां से पुन: ऊंचे पद पर योगदान देने जा रहे हैं. महासचिव कृष्णधन खवाड़े ने उनके बेहतर स्वास्थ्य व पुन: पीडीजे बनकर देवघर आने की कामना की. संघ की ओर से पुष्पगुच्छ व माला सम्मान में दिया गया. इस अवसर पर डीबीए के अधिवक्ताओं में मो मोबीन, एफ मरीक, राय आनंद वत्स, कांग्रेस मंडल, कुमार विवेकानंद, रोहित कुमार सिंह के अलावा कोर्ट के कर्मियों में उमा शंकर झा,विनय कुमार समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे.————————-गिरिडीह सिविल कोर्ट में फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज पद पर देंगे योगदान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है